Unique place in Chhattisgarh : रहस्य से भरी हुई है छत्तीसगढ़ का ये जगह, जमीन से निकलता हैं गर्म पानी

Unique place in Chhattisgarh : भारत में घूमने के लिए कई जगह हैं। इन टूरिस्ट स्पॉट पर कई रहस्य भी है। इन्हीं रहस्ययों की वजह से ही ये जगहें इतनी फेमस है कि वहां आपको हज़ारों लोगों की भीड़ मिल जाएगी। लेकिन इन जगहों से जुड़ा रहस्य क्या है? इसका जवाब आज तक विज्ञान भी नहीं खोज पाया। आज हम आपको ऐसे ही जगह के बारें में बताएँगे जो टूरिस्ट स्पॉट तो है ही साथ ही ये जगह रहस्य से भी भरी हुई है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित तातापानी पिकनिक स्पॉट धार्मिक केंद्र घूमने के लिए बेस्ट है। क्योंकि इस जगह पर बेहद रोचक और रहस्यमयी चीजे देखने को मिलती हैं। कहते है यहां जमीन के भीतर से गर्म पानी निकलता है। तो चलिए आगे डिटेल में जानते है रहस्य से भरी हुई इस जगह के बारें में ….

नाम के पीछे का अर्थ

Balrampur Tattapani Hot Water Comes Out From Inside Ground In Chhattisgarh Know Benefits Of Bathing ANN | Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की वो जगह जहां कुंड से निकलता है गर्म पानी, यहां स्नान

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से 12 किलोमीटर तातापानी स्थित है। स्थानीय भाषा में ‘ताता’ का मतलब होता है गर्म इसलिए इसलिये इस जगह का नाम तातापानी पड़ गया। यहां के कुंड या फिर जमीन से निकलने वाला पानी इतना गर्म होता है कि चावल, अंडे और आलू तक उबाल सकते हैं। इसी खासियत की वजह से ही पुरे देशभर में प्रसिद्ध भी है। इसे देखने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग बलरामपुर पहुंचते हैं। यहां भगवान शिव की एक बहुत बड़ी प्रतिमा है और प्रतिमा के नीचे मंदिर है। कहा जाता है कि भगवान शिव की ये बड़ी प्रतिमा लगभग 400 साल पुरानी है। जिसकी पूजा करने हर वर्ष मकर संक्रान्ति के पर्व पर लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। इस दौरान यहां विशाल मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें पर्यटक झूलों, मीना बज़ार व अन्य दुकानों का मज़ा ले सकते हैं।

तातापानी - विकिपीडिया

इस जगह की रामायण से जुडी कहानी और मान्यता

तातापानी महोत्सव 2023 में पैरासेलिंग , पैरामोटरिंग, हॉट-एयर बलून, एडवेंचर्स गेम रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र…. | हिंद स्वराष्ट्र

मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने खेल खेल में माता सीता की ओर एक पत्थर फेंका जो माता सीता के हाथ में रखे गर्म तेल के कटोरे से जा टकराया और गर्म तेल छलक कर धरती पर गिरा। जहां जहां तेल की बूंदे पड़ीं वहां से गर्म पानी धरती से फुटकर निकलने लगा। इसलिए स्थानीय लोग यहां की धरती को पवित्र मानते हैं। तातापानी में धरती से निकलने वाले जल स्त्रोत को लेकर यह भी मान्यता है कि यहां के गर्म पानी से स्नान करने से शरीर के सभी त्वचा संबंधित रोग खत्म हो जाते हैं। वहीं इस अद्भुत बात को सुनकर लोग यहां पहुंचते हैं और कुंड से निकलते गर्म पानी से नहाते हैं।

क्या कहते इस जगह के बारे में वैज्ञानिक

तातापानी के गर्म पानी के पीछे वैज्ञानिकों का मानना है कि रामानुजगंज-बलरामपुर की जमीन में भारी मात्रा में सल्फर पाया जाता है, जिसके कारण वहां की जमीन का पानी गर्म हो जाता है। इस गर्म पानी के रहस्य को जानने के लिए देश और विदेशों से वैज्ञानिक छत्तीसगढ़ आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here