POLITICAL NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है, और ऐसे में प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में सिर्फ आरोप प्रत्यारोप की आवाजें सुनाई दे रही हैं, अभी हाल ही में भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था |
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की 5 साल वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को लेकर छग की जनता में आक्रोश है, घोटालों का सिलसिला चल पड़ा है इसीलिए हमने एक वीडियो जारी की है जिसमे दिख रहा है की अब जनता कांग्रेस को कैसे दौड़ा रही है यानी कांग्रेस कुछ भी कर ले की छग की जनता ने ठान लिया है कि इस सरकार से मुक्ति पाना है और, 3 दिसंबर को कमल का फूल खिलेगा।