Fire News: बंगलूरू के वीरभद्रनगर इलाके में सोमवार दोपहर एक खुले इलाके में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर कम से कम 22 बसें जलकर खाक हो गईं हैं। शुरुआती रिपोर्टों में आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है, जो उस खुले क्षेत्र के करीब हुआ होगा जहां निजी बसें खड़ी थीं।
#WATCH | Private buses parked in a bus depot in Bengaluru's Veerabhadranagar catch fire
पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक गैरेज में आग लगने से वहां खड़ी 22 निजी बसें जल गईं। उन्होंने बताया कि आग तब लगी जब वीरभद्र नगर में गैरेज में खड़ी बसों में से एक के हिस्से में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक, आशंका है कि वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी के कारण आग लगी। बाद में आग गैरेज में खड़ी अन्य बसों में फैल गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।
अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया। इस आग में 18 बसें पूरी तरह से जल गईं और चार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। गैराज में 35 बसें थीं। उन्होंने बताया कि कुल 22 बसों में आग लगी है। चूंकि गैराज खुली जगह पर था, इसलिए आग लगने पर लोग जल्दी से बाहर निकल सकते थे। आग लगने के असल वजहों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।