Crime News : प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस पुरे एक्शन मोड में है और लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन ले रही हैं । इस कड़ी में पंडरी क्षेत्र में हुई चोरी के अपरधियों को पुलिस ने धार दबोचा है और साथ ही उनके पास से 3 नग सोने का हार बरामद किया है , जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
रायपुर के एएसपी पीताम्बर पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की 24 अक्टूबर की रात को मोवा में पंडरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वरूप चंद्र ज्वेलर्स के यहाँ चोरी की घटना घटी। जिसके बाद इसके सम्बन्ध में अलग – अलग लोगों से पूछ – ताछ की जाने लगी। बाद में जब उनके स्टाफ सूरज कुमार मानिकपुरी से पूछ – ताछ की गई , तो वो बार – बार अपना बयान बदलने लगा , जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और कड़ाई से पूछ – ताछ करने पर उसने अपराध अपना स्वीकार कर लिया।