सनातन धर्म : करवा चौथ पर भूल कर भी न करें ये काम, पति के प्राणों पर मंडराता है संकट

सनातन धर्म : व्रत त्योहारों की कमी नहीं है एक जाता है तो दूसरा आता है पंचांग के अनुसार अभी कार्तिक मास चल रहा है और इस माह में कई बड़े व्रत त्योहार मनाए जाते हैं जिसमें करवा चौथ भी शामिल है ज्योतिष अनुसार करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है इस दिन शादीशुदा महिलाएं दिनभर का निर्जला उपवास रखती है और पूजा पाठ आदि करती है मान्यता है कि ऐसा करने से पति को लंबी आयु का वरदान मिलता है साथ ही शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती है इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार ​को किया जाएगा।
इस दिन विवाहित महिलाएं बिना कुछ खाएं पिए दिनभर व्रत करती है और संध्याकाल करवा माता की पूजा कर चंद्रमा को जल अर्पित करके अपने व्रत को पति के हाथों जल ग्रहण कर खोलती है मान्यता है कि इस दिन व्रत पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है लेकिन करवा चौथ पर कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना पति के प्राणों पर संकट आता है और शादीशुदा जीवन तबाह हो जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं।
करवा चौथ पर न करें ये काम –
ज्योतिष अनुसार करवा चौथ का दिन पति पत्नी के लिए बेहद खास और शुभ माना जाता है ऐसे में भूलकर भी एक दूसरे से वाद विवाद या क्लेश नहीं करना चाहिए ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में तनाव बना रहता है इसके अलावा करवा चौथ पर महिलाओं को भूलकर भी अपने पति को अपशब्द नहीं कहने चाहिए
इससे पति के प्राणों पर संकट मंडराता है इसके अलावा करवा चौथ पर सभी नियमों का पालन करना चाहिए भूलकर भी इस दिन ऐसे रंगों का प्रयोग न करें जो नकारात्मकता और निराशा का संदेश देते हैं करवा चौथ पर किसी का भी अपमान न करें पति और सास का तो भूलकर भी अपमान नहीं करना चाहिए। व्रती महिलाओं को दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए इस दौरान भगवान का भजन और कीर्तिन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here