TECHNOLOGY NEWS : आज के युग में छोटे बड़ो से लेकर लगभग सभी लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते हैं. स्मार्टफोन का उपयोग लोग फोटो और वीडियो के अलावा और भी कई चीजों के लिए करते है. लेकिन कई बार हम अपने फ़ोन से कुछ फोटो या वीडियो डिलीट कर देते हैं या गलती से डिलीट हो जाता है उस स्थिति में हम रिकवरी के लिए बहुत परेशान होते है। आज के हमारे इस लेख में जानेगे की डिलीट हुए फोटो वीडियो को बड़े ही आसानी से कैसे रिकवर करे :-
यदि आप गैलरी के तौर पर अपने फोन में गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो डिलीट हुई तस्वीरों को रिकवर करना बहुत ही आसान है। वैसे सभी एंड्रॉयड फोन में गूगल का फोटोज एप डिफॉल्ट रूप से होता है। गूगल फोटोज में फोटो बैकअप का भी ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप गूगल ड्राइव पर फोटो का बैकअप भी ले सकते हैं।
Trash या Bin से रिकवर कर सकते है :-
आपके फ़ोन की गैलरी में यह ऑप्शन जरूर होगा जहाँ से भी आप डिलीट किये हुए फोटो को रिकवर कर सकते है | एप को ओपन करें और साइड मीनू से Trash या Bin को सेलेक्ट करें। वहां आपको सभी डिलीट हुई तस्वीरें मिल जाएंगी। अब जिन फोटो को वापस पाना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें रिकवर कर लें। डिलीट करने के बाद आप 60 दिन के अंदर फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
आज कल बहुत काम लोग ही मेमोरी कार्ड का उपयोग करते है यदि आप उनमे से एक है तो आप आसानी से अपने डिलीट हुए फोटो को रिकवर कर सकते है | इसके लिए मेमोरी कार्ड को फोन से निकालकर किसी कार्ड रीडर की मदद से कंप्यूटर में लगाएं और किसी भी रिकवरी सॉफ्टवेयर से आप फोटो वापस पा सकते हैं, क्योंकि डिलीट हुए डाटा मेमोरी कार्ड में तब तक रहते हैं जब तक कोई अन्य डाटा उसमें कॉपी नहीं किए जाते हैं। रिकवरी के लिए आप कंप्यूटर में EaseUS Data Recovery Wizard जैसे सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं।
DiskDigger ऐप
एंड्रॉयड फोन में फोटो रिकवरी के लिए सबसे बेहतरीन एप DiskDigger है। इस एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप से आप डिलीट हुए वीडियो भी वापस पा सकते हैं। यदि आप फोटो और वीडियो के अलावा कुछ और वापस पाना चाहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे, हालांकि यह उन्हीं फोटो को रिकवर करता है जो करप्ट नहीं हुए हैं।