POLITICAL NEWS : छत्तीसगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओ पर हमलो के ऊपर अब सियासत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय स्वास्थ मंत्री और भाजपा चुनाव सह – प्रभारी मनसुख मंडाविया ,सांसद सुनील सोनी, चंद्रशेखर साहू और अन्य भाजपा नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराइ है और जल्द ही कार्यवाही करने की मांग की है।
भाजपा के स्वास्थ मंत्री और चुनाव सह – प्रभारी मनसुख मंडाविया ने बताया की छत्तीसगढ़ के कई विधानसभा क्षेत्र से शिकायत मिली है की सरकारी अफसर भाजपा का झंडा लगाने से रोक रहे है और जो कार्यकर्त्ता भाजपा का झंडा लगा रहा है उन्हें परेशान किया जा रहा है।
प्रदेश में भाजपा के नेताओं की हत्या की जा रही और हत्यारा सार्वजानिक रूप से चैलेंज कर रहा है ,लेकिन इसके बावजूद उसके ऊपर कोई कार्यवाही नही की जारी है। साथ ही उन्होंने बताया की नारायणपुर , बीजापुर जैसे क्षेत्रों में सरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है , जिसकी शिकायत करने आज वो निर्वाचन आयोग पहुंचे है।