Mukesh Ambani : मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल कर अनजान शख्स ने मांगी 20 करोड़ की फिरौती

Mukesh Ambani : मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता। लेकिन एक अनजान इंसान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। मुकेश अंबानी के आधिकारिक ईमेल पर किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी के साथ 20 करोड़ की फिरौती भी मांगी है। इस मामले में अंबानी के सुरक्षा इंचार्ज ने एफआईआर दर्ज करायी है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने लिखा है कि अगर उसे 20 करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा. ईमेल की लाइन कुछ इस तरह है कि, अगर तुमने 20 करोड़ रुपए नहीं दिए तो हम तुमको मार देंगे। हमारे पास बेस्ट शूटर्स हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस धमकी वाले मेल के आधार पर गामदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गई। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ सेक्शन 387, 506(2) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह काम किसी शरारत की वजह से है या किसी योजना का हिस्सा है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

मुकेश अंबानी को जेड प्लस सेक्यूरिटी

बता दें कि खतरों के मद्देनजर मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जेड प्लस सेक्यूरिटी कवर मिला है। यह सुविधा उन्हें देश और देश के बाहर भी दी जाती है। हालांकि उन्हें खुद खर्च उठाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here