Immunity Booster Foods: बदलते मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन चीज़ों का करें सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर

Immunity Booster Foods : बदलता हुआ मौसम काफी खतरनाक होता है। इससे कई सारे बीमारी होता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बेहतर करें। इसके लिए आप इन .5 फूड्ख को खा सकते है।

इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें

1. लौंग (Clove)
Cloves (Laung) in Hindi | लौंग के फायदे व नुकसान | Long Ke Fayde
लौंग एक बेहद खुशबूदार गरम मसाला है जिससे रेसेपीज का फ्लेवर बेहतर हो जाता है. इसमें मौजूद एंटी माइक्रोवियल प्रॉपर्टीज बैक्टीरियाज से लड़ने में मदद करती है, साथ ही कई तरह के संक्रमण से हमारा बचाव हो जाता है.
2. अदरक (Ginger)
अदरक के फायदेअदरक,30 दिनों तक अदरक के सेवन से इन बीमारियों का होगा सफाया - health benefits of ginger adrak k fayde ayurveda importance - Navbharat Times
अदरक न सिर्फ एक मसाला है जो न सिर्फ भोजन का टेस्ट बढ़ाने के काम आता है, बल्कि आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर माना जाता है. इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है जिससे इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है.
3. हल्दी (Turmeric)
turmeric benefits for beauty and health.- जानिए क्या हैं हल्दी के सौंदर्य और स्वास्थ्य लाभ। | HealthShots Hindi
हल्दी के औषधीय गुणों से हम सभी वाकिफ हैं, इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो कई बीमारियों से हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए बदलते मौसम में हल्दी की चाय, हल्दी वाला दूध और या भोजन में हल्दी मिलाकर जरूर सेवन करें.
4. मूंग दाल (Moong Dal)
मूंग दाल के फायदे, उपयोग और नुकसान - Mung Beans Benefits in Hindi
मूंग दाल को आमतौर पर प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए खाया जाता है जिससे मसल्स ग्रोथ औऱ रिपेयर करने में मदद मिलती है. हालांकि आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है क्योंकि ये एंटी-ऑक्सिडेंट्स का रिच सोर्स है.
5. काली मिर्च (Black pepper)
काली मिर्च सेहत के लिए वरदान है , जानिए इसके बेमिसाल फायदे - 10 health benefits of black pepper-mobile
काली मिर्च का इस्तेमाल आप हर्बल टी या काढ़ा बनाने के लिए जरूर करते होगों. इस हेल्दी ड्रिंक का सेवन करने से बीमारियों और इंफेक्शन का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स काफी पॉवरफुल होते हैं.
Disclaimer : यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है। हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है। आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here