CG ELECTION : प्रत्याशी को मिल रही धमकी, अमित जोगी ने किया ट्वीट …

CG ELECTION : छत्तीसगढ़ में चुनाव होने है इस बिच एक खबर ,सामने आई है के जोगी कांग्रेस के प्रत्याशीयों को धमकियाँ मिल रही है इस संबंध में अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी

http://लिंक – https://x.com/amitjogi/status/1717877306017091776?s=20

बता दें की अमित जोगी ने ये आरोप लगाते हुए बताया के “चुनाव से हट जाओ नही तो अच्छा नही होगा, सीएम आपको छोड़ेंगे नही” , इसी तरह की धमकियाँ जोगी कांग्रेस के सराईपाली प्रत्याशी श्किस्मत लाल को मिल रही है ,इसी कड़ी में अमित ने बताया के बसना के टीआई आशीष वासनिक से भी इस संबंध में शिकायत की गई है ,साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त से कार्यवाही करने की मांग की है ,और धमकियाँ देने वालों पर बात करते हुए कहा के इस बात का ध्यान रखें की जब समय की सुई घूमती है , तो अच्छे-अच्छों की शामत आती है ,ये मत भूलना। अपनी ड्यूटी करें, दादागिरी नही।

http://इसे भी पढ़े – Election Update : कांग्रेसियों ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन, अमित जोगी का भाजपा और कांग्रेस पर हमला …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here