Assembly elections : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चूका है। 2018 की तरह ही इस बार भी 2 चरणों में मतदान होगा। जिसमे 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए और 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए चुनाव होगा। शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए निर्वाचन आयोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दूर नक्सल प्रभावित इलाको में बाइक से निर्वाचन अधिकारी कर्मचारी दौरा कर रहे हैंं और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने कई कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
निकली गई बाईक रैली
Assembly elections : इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी ब्लॉक अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में मतदाता जागरूकता के लिए यहां ऊर्जा एवं उत्साह के साथ भव्य बाईक रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय शासकीय हाई स्कूल मैदान से मतदाता जागरूकता हेतु नारा बोलते-बोलते पूरे चिल्हाटी का भम्रण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने बाईक चलाकर नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। बाईक रैली में युवाओं में उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर ने लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संकुल संगठन 38 गांव के 30 समुह के बिहान समुह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रंगोली, नारा लेखन, स्लोगन एवं कलश रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।