रायपुर। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिला कोरबा के वनांचल में रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता को हरा सोना मानते हैं. गर्मी के दिनों में जब उनके पास खेतों में कोई काम नहीं होता तब इसी तेंदूपत्ता यानी हरे सोना का संग्रहण कर वे पैसा कमाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों से इस कांग्रेस सरकार से एक हजार करोड़ रुपये छीन ली.
आपको बता दे भाजपा सरकार में 17 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी होती थी लेकिन कांग्रेस सरकार में घटकर 13 लाख मानक बोरा हो गया इससे तेंदूपत्ता संग्राहकों को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ये पैसा संग्राहकों के घरों में जाता उनकी आर्थिक स्तिथि सुधरती बच्चों के लालन पालन में सुधार होता अच्छा पोषण आहार लेते.
लेकिन भूपेश सरकार ने ना बीमा किया चरणपादुका साडी तक नहीं बाटी तेंदूपत्ता संग्रहण की दिन घटा दी. कांग्रेस की भूपेश सरकर से संग्राहकों से मिला कुछ नहीं और नुकसान एक हजार करोड़ रुपये का करा दिया. इस बार तेंदूपत्ता संग्राहकों ने ठाना है एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान कराने वाली कांग्रेस की सरकार को भागना है छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है.