gold silver price Today : दिवाली का त्यौहार आने वाला है इससे पहले सोने चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप सोने या चांदी खरीदने का प्लान बना रहें है तो ये खबर आपके लिए है। आज गोल्ड का भाव 62,000 के लेवल पर पहुंच गया है। इसके अलावा चांदी की कीमत 75,000 के लेवल पर पहुंच गई है।
देश के सर्राफा बाजार में आज सोना 300 रुपये की बढ़त के साथ 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी 500 रुपये मजबूत होकर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
घर बैठे चेक करें गोल्ड का रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।