ELECTION UPDATE : भानुप्रतापपुर में विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए बैनर लगा रहे है नक्सली …

ELECTION UPDATE : भारत के पांच राज्यों में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इन सभी राज्यों में चुनाव के तारीख भी निर्धारित कर दिए गए है .इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापुर जो छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाको में से एक हैं जहाँ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है.

नक्सलियों ने भानुप्रतापपुर मुख्यलाय, बांसला मोड़ के पास बैनर लगाए है जिस पर ” फर्जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बहिष्कार करो ! जनता को सरकार से बचाओ और मजबूत बनो. जन युद्ध ही जनता की मुक्ति एक मात्र रास्ता है ! चुनाव कतेही नहीं ” जैसे नारे लिखे हुए थे. भानुप्रतापपुर में नक्सलियों की मौजूदगी से लोगो मे दहशत फैली हुयी है जिसके कारण लोग पुलिस के जाँच पड़ताल पर लगातार सवाल उठा रहे है |

http://इसे भी पढ़े – विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू , आदेश जारी…

इसके साथ ही आप सभी को आगामी चुनाव से जुडी जानकारियों से अवगत कराते है –

तारीख 9 अक्टूबर 2023 को मुख्य निर्वाचन आयोग भारत में हुई बैठक के साथ विधानसभा चुनाव होने वाले पांच राज्यों में तारीख निर्धारित की गयी और अचार सहिता भी लागू कर दी गयी है | जिसके साथ ही चुनाव से जुडी विभन्न आंकड़े और चुनाव से जुड़े सभी जानकारियों को लोगो के सामने प्रस्तुत किये गए | जिसके अनुसार –
. मिजोरम
चुनाव तारीख – 7 नवम्बर 2023
विधानसभा क्षेत्र या सीट – 40
जिसमे जनरल – 1 सीट
st – 39 सीट
sc – 00 सीट
नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 17 दिसम्बर 2023
निर्वाचकों की संख्या या मतदाता 8 . 52 लाख
. छत्तीसगढ़

चुनाव तारीख – 7 और 17 नवम्बर दो चरणों में
विधानसभा क्षेत्र या सीट – 90
जिसमें जनरल – 51 सीट
st – 29 सीट
sc – 10 सीट
नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 3 जनवरी 2024
निर्वाचकों की संख्या या मतदाता – 2. 03 करोड़

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। ऐसे में आज से 55 दिन बाद प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी।पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। वहीं दूसरे चऱण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा।

http://इसे भी पढ़े – POLITICAL NEWS : चुनाव के पहले जनता कांग्रेस को बड़ा झटका …

. राजस्थान
चुनाव तारीख – 25 नवबर 2023
विधानसभा क्षेत्र या सीट – 200
जिसमे जनरल – 141 सीट
st – 34 सीट
sc – 25 सीट
नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 14 जनवरी 2024
निर्वाचकों की संख्या या मतदाता – 6. 25 करोड़
. मध्यप्रदेश
चुनाव तारीख – Nov 17
विधानसभा क्षेत्र या सीट – 230
जिसमे जनरल- 140 सीट
st – 47 सीट
sc- 35 सीट
नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 6 जनवरी 2024
निर्वाचकों की संख्या या मतदाता – 5 . 6 करोड़
. तेलगांना
चुनाव तारीख – 30 नवंबर
विधानसभा क्षेत्र या सीट – 119
जिसमे जनरल- 88
st – 12
sc- 19
नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 6 जनवरी 2024
निर्वाचकों की संख्या या मतदाता – 3. 17 करोड़

http://इसे भी पढ़े – CG News : बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने भरा नामांकन, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जीत का किया दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here