Chandra Grahan 2023 : कल यानि 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है। मान्यता है कि चंद्रग्रहण में कोई भी पूजा- अर्चना नहीं किया जाता है। इसी वजह से कल यानि शनिवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट शाम चार बजे बंद कर दिए जाएंगे।
इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर बंद रहेंगे। शनिवार को 11 बजे राजभोग लगेगा व मंदिर की सफाई होगी। दो बजे तक मंदिर बंद रहेगा। ठीक उसके बाद दोपहर दो बजे दोबारा मंदिर को खोला जाएगा और सांयकालीन आरती होगी। इसके बाद चार बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
शुद्धिकरण करने के बाद खोले जायेंगे कपाट
समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि ग्रहण 28 अक्तूबर को रात एक बजकर चार मिनट से लगेगा। इसे नौ घंटे पहले सूतककाल लगने के कारण मंदिरों को बंद किया जाएगा। 29 अक्तूबर रविवार को सुबह शुद्धिकरण करने के बाद मंदिर ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे और महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी पूजाएं संपन्न होंगी।