Breaking News : अपने ही बेटे को बेचने के लिए पिता ने लगाई बोली …

Breaking News : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अपने ही बेटे को बेचने के लिए अलीगढ़ जनपद के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर अपनी एक बेटी और पत्नी के साथ गले पर पट्टी जिस पर लिखा है ”मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है”लगाए बोली लगा रहा था | जिसे देखकर काफी लोग इकट्ठा हो गए थे |
अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके के निहार मीरा स्कूल के पास के रहने वाला राजकुमार ने बताया कि उसने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों से उधार लिया था। धोखाधड़ों ने उसके साथ हेराफेरी की और उस प्रॉपर्टी के कागजों को बैंक में रखवा कर लोन इश्यू करा लिया और उसे कर्जदार बना दिया। राजकुमार ने कहा कि न तो मुजे प्रॉपर्टी मिली और न ही मेरे पास बैंक का लोन चुकाने के लिए पैसे हैं। राजकुमार ने बताया कि दबंगों ने उससे उसका ई-रिक्शा बी छीन लिया, अब वह अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेगा।

http://इसे भी पढ़े – Crime News : मोबाईल शॉप पर चोरों का धावा, 4 मोबाईल सहित नगदी पार…

बेटे को बेचने का कारण

राजकुमार ने कहा कि अगर कोई मेरे बेटे को 6 से 8 लाख रुपए में खरीद लेगा तो कम से कम अपनी बेटी की तो अच्छे से परवरिश कर सकूंगा। वहीं लोगों ने राजकुमार को समझाया कि बच्चे इतनी आसानी से थोड़े मिलते हैं जो तुम इसे ऐसे बेच रहे हो।
करीब घंटे बाद थाना गांधी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और राजकुमार को उसके परिवार समेत अपने साथ ले गई। इससे पहले राजकुमार ने बताया था कि पुलिस में भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह स्थानीय क्षेत्र के पुलिस थाने गया था उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी थी।

http://इसे भी पढ़े – बेटे का हाथ थाम मंडप पर ग्रैंड एंट्री करते पहुंची माहिरा…देखिये फोटोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here