X New feature Roll Out: X (पूर्व में ट्विटर) ने एक लंबे इंतजार और टेस्टिंग के बाद ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया है। X के कई यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिख रहा है। कई यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का नोटिफिकेशन X एप को ओपन करते ही मिला है।
यूजर्स को मिल रहा नोटिफिकेशन
यूजर्स को एक्स के एप पर “Audio and video calls are here!” नाम से नोटिफिकेशन मिल रहा है। इसके अलावा एप सेटिंग में एक नया ऑप्शन “Enable audio and video calling” भी दिख रहा है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि नया फीचर केवल X के प्रीमियम यानी एक्स ब्लू के यूजर्स के लिए है या फ्री वर्जन वाले यूजर्स के लिए भी है। नए अपडेट के बाद आप अपने फॉलोअर्स, जिन्हें आप फॉलो करते हैं और वेरिफाइड यूजर्स से ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे। ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन आपको डायरेक्ट मैसेज (DM) में मिलेगा। डीएम से आप वीडियो या ऑडियो कॉल को सेलेक्ट कर सकते हैं।
बता दें कि एक्स के मालिक एलन मस्क लंबे समय से इस फीचर की चर्चा कर रहे थे। नए फीचर के आने के बाद X का मुकाबले मेटा के फेसबुक एप और व्हाट्सएप जैसे एप्स से होगा। नया फीचर आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और कंप्यूटर सभी प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा। एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें