Election update : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियां एक – दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं गंवा रही है। इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता ने मोहला मानपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हुई हत्या की घटना को कांग्रेस की सोची समझी साजिश बता रही है।
भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहला मानपुर में 5 महीने पहले ही कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार करने पर जान से मरने की धमकी दी गई थी। वही कुछ दिन पहले ही वहां के भाजपा नेता सरयू टेकाम की घर में घुसकर गोली मारकर निर्दयिता से हत्या कर दी गई। उन्होंने इस हत्या को नक्सलवाद की आड़ में कांग्रेस की सोची समझी साजिश बताया है। साथ ही ईडी की कार्रवाई के दौरान चार्जशीट में दोषी पाए गए विधायक देवेंद्र यादव और कृष्ण देव राय को कांग्रेस द्वारा टिकट दिए जाने पर भी सवाल खड़ा किया है।