Election Update : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर जिले के सभी 7 कांग्रेसी प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने कलेक्टोरेट परिसर पहुंचे। इस दौरान रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी पंकज शर्मा, दक्षिण प्रत्याशी महंत राम सुन्दर दास, कुलदीप जुनेजा सहित तमाम प्रत्याशी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर जिले के बाद उनके द्वारा बलौदाबाजार और मुंगेली जिले के सभी प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल किया जायेगा। साथ ही दोनों ही जिलों में आम सभा के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट डालने की अपील की जाएगी। वही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए।