CG News : बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने भरा नामांकन, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जीत का किया दावा

CG News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में रायपुर ग्रामीण के बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू नामांकन भरने कलेक्टोरेट परिसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार और रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा पर जमकर निशाना साधा।
CG News : मोतीलाल साहू का कहना है कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में प्रदेश का जो विकास किया था, उसे कांग्रेस ने अपने 5 साल के कार्यकाल में ही वापस नीचे गिरा दिया है। उन्होंने रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पिछले 10 साल से कांग्रेसी विधायक सत्यनारायण शर्मा ने केवल गुंडाराज को बढ़ावा दिया है। रायपुर ग्रामीण में आने वाले सभी क्षेत्रों में अवैध कब्ज़ा किया गया और जगह – जगह नशे का सामान बेचा जा रहा है, इसलिए इस बार क्षेत्र के लोगों ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा में कमल खिलाने का मन बना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here