CG CRIME NEWS : विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही रायपुर पुलिस मुस्तैद हो गई है। इसी कड़ी में एंटी क्राइम एन्ड सायबर यूनिट और दो अलग अलग थानों की पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय व्यापारियों को कुल 29 लाख 58 हजार रुपये कैश के साथ पकड़ा है। वही पुलिस ने इस मामले को हवाला से जुड़े होने का अंदेशा जाता रही है।
पहला मामला गंज थाना क्षेत्र का है, जहां रेलवे और गंज पुलिस ने स्टेशन के गेट नंबर – 02 से उड़ीसा में रहने वाले एक व्यापारी को 7 लाख 58 हजार रुपये कैश के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया व्यापारी अमन गुप्ता कांटाभाजी का रहने वाला है। वही एक अन्य मामले में गोलबाजार पुलिस और एंटी क्राइम एन्ड सायबर यूनिट की टीम ने चैकिंग के दौरान जवाहर मार्केट के पास एक कारोबारी से 22 लाख रुपये कैश जब्त किये है। पकड़ा गया कारोबारी कारिया जसवंत कुमार मूलतः गुजरात के गांधीनगर का निवासी है, जो वर्तमान में रायपुर के प्रोफ़ेसर कॉलोनी में रहता है। वही दोनों ही मामलों में कारोबारी नगदी रकम का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों को हवाला कारोबार से जोड़कर देख रही है।
इसे भी पढ़े – CG Crime News: 5 किलो से भी अधिक गंजे के साथ मध्यप्रदेश के 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार