POLITICAL NEWS : आगामी चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर पहुंची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रिय प्रवक्ता और सोशल मीडिया की चेयरमेन सुप्रिया श्रीनेत ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी पिछली चुनावी घोषणा पत्र के लगभग 95 फीसदी वादे पूरी कर चुकी है।
साथ ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आगामी चुनाव के लिए इस बार भी चार बड़ी घोषणाएं कर चुके है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पीएम मोदी का चेला बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की मेहनत को उनके द्वारा रेवड़ी कहा जा रहा है और केंद्र की मोदी सरकार अडानी को थाली भर – भर कर रबड़ी परोस रही है।