Dussehra 2023 : देशभर में रावण का पुतला दहन कर धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया गया। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में अनोखे तरीके से पुतले का दहन किया गया। एक तरफ जहां रायपुर पुलिस ने “मैं हूँ सायबर रावण” लिखकर पुतला दहन किया। वही दूसरी तरफ नशा छोड़ो युवा जोड़ो मंच ने “नशा रावण तुम्हारे बर्बादी का कारण” का लोगो लगाकर पुतले का दहन किया।
रायपुर पुलिस ने रावण दहन कर लोगों को किया जागरूक
रायपुर पुलिस द्वारा लोगों को ऑनलाइन ठगी से जागरूक करने के लिए सायबर ठग रूपी रावण पुतला का दहन किया गया। जिसमें दस मुख वाले पुतले पर अलग-अलग तरीके से जागरूक करने का संदेश दिया गया। साथ ही रावण के पेट पर ‘तुम्हारी अज्ञानता मेरी ताकत’ का लाइन भी लिखा गया था। इस अवसर पर रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल और एडिसनल एसपी सहित सायबर सेल की टीम विशेष तौर पर मौजूद रहे।
नशा मुक्ति के प्रति लोगों को किया जागरूक
इसी कड़ी में लगातार नशा के खिलाफ अभियान चला रहे नशा छोड़ो युवा जोड़ो मंच ने भी अनोखे तरीके से पुतला दहन कर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया । मंच के लोगों ने “नशा रावण तुम्हारे बर्बादी का कारण” लिखकर रावण का पुतला दहन किया। इस दौरान कोटा स्थित बीएसयूपी कॉलोनी वासियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें नशा नहीं करने का सपथ भी दिलाया गया।