CG POLITICAL NEWS : RSS ने शस्त्र पूजन कर मनाई विजयादशमी …

CG POLITICAL NEWS : मंगलवार को देश भर में विजयादशमी और शस्त्र पूजन का उत्सव मनाया गया और इसी कड़ी हर साल की तरह इस बार भी आरएसएस के स्वयंसेवको ने भी विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन और पथसंचलन का कार्यक्रम किया , जिसके तहत रायपुर के 14 स्थानों पर सुबह सात बजे सेकड़ो की संख्या में स्वयंसेवको ने पहुँच कर पहले शस्त्र पूजन फिर पथसंचलन किया।
दरासल , 1925 में विजयादशमी के ही दिन औपचारिक रूप से संघ की स्थापना हुई थी , जिसके बाद से ही संघ द्वारा हर साल इस दिन देश भर में शस्त्र पूजन और पथसंचलन का कार्यक्रम किया जाता रहा है। इसी के तहत रायपुर के वीर सवारकर नगर , दीनदयाल उपाध्याय नगर , रायपुरा , तात्यापारा , पुरानी बस्ती ,टिकरापारा , माधव नगर , विवेकानंद नगर , कृषक नगर , शंकर नगर , मोवा , देवेंद्र नगर , गुढयारी और बंजारी नगर में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एकत्रित हुए और शस्त्र पूजन और पथसंचलन किया।
इसे भी देखिये –

 

इसे भी पढ़िए – Raipur : दशहरे पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शस्त्रों की पूजा …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here