Breaking News : NCERT किताबों में होगा देश का नाम ‘भारत’…

Breaking News : देश के नाम को लेकर चल रही चर्चा के बीच अब एक नया मोड़ सामने आया है , जहाँ खबर आ रही है की NATIONAL COUNCIL OF EDUCATION RESEARCH AND TRAINNING याने NCERT की किताबों में जल्द ही देश का नाम ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा नजर आ सकता है। इसके लिए बनाई गई कमेटी ने देश का नाम इंडिया के बजाय भारत लिखने का सुझाव दिया है। साथ ही सिलेबस से प्राचीन इतिहास को हटाकर क्लासिकल हिस्ट्री को शामिल करने की सिफारिश है।
दरअसल , NCERT नई शिक्षा निति के तहत बदलाव कर रहा है , जिसके लिए 19 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी , इस कमेटी ने देश का नाम “इंडिया” की जगह “भारत “ करने का सुझाव दिया है। समिति के अध्यक्ष सीआई आईजैक ने बताया की भारत नाम सात हज़ार साल से विष्णु पुराण में है लेकिन इंडिया नाम का इस्तमाल आमतौर पर ईस्ट इंडिया कंपनी और 1757 प्लासी के युद्ध के बाद शुरू हुआ है। ऐसे में देश के लिया भारत नाम का इस्तेमाल करना ही ठीक है।
इसे भी पढ़े – MOTIVATION : स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने UPSC-2023 की टॉपर्स इशिता किशोर रायपुर पहुंची…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here