Alert : आज कल आप ने देखा होगा साइबर क्राइम से जुड़े मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं , साइबर ठग इतने चालक और चतुर हो गए है की बहुत सी सावधानी बरतने के बाद भी वो आम लोगों को बड़ी आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं |
दरअसल एक ऐसा ही मामला कोरबा के बालको नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है ,जिसमें मेकेनिकल इंचार्ज साइबर ठगी का शिकार हुआ ,आप को बता दें मेकेनिकल इंचार्ज को क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर कॉल आया और एक लिंक भेजा गया साथ ही युवक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और फॉर्म भरा, जिसके बाद उसके अकाउंट से 3 लाख 75 हज़ार रुपए कट गए वही हमेशा से ही साइबर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक रहने और किसी भी अनजान नंबर या लिंक OTP सम्बन्धी जानकारी न बताने की समझाइस दी जाती रही है जिसके बाद भी लोग लापरवाही करते हैं ,और ऐसे साइबर ठगों से बड़ी आसानी से झासे में आ जाते है |