रायपुर , 25 अक्टूबर 2023 : कांग्रेस लगातार भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते आए है.वही कल की घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है. जिसमे साजा विधान सभा में नाबालिग बच्चे को चुनाव प्रचार कराए जाने का आरोप लगाते हुए धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.
वही कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की छत्तीसगढ़ में बेहद दुर्भाग्य जनक है कि भारतीय जनता पार्टी अपने चुनाव प्रचार में मासूम बच्चों का दुरुपयोग कर रही भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही है.
जिस प्रकार से साजा विधानसभा क्षेत्र में मासूम बच्चों के माध्यम से सांप्रदायिकता की बातें भारतीय जनता पार्टी ने करवाया है भाजपा के प्रत्याशी ने उसको अपने ट्विटर हैंडल में डाला है भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर में डाला है देश के लोकतंत्र के लिए घातक है.
कांग्रेस पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी और हम मांग करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही बच्चों के दुरुपयोग करने के नाम पर बाल अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होना चाहिए.