Election Update : छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपने उमीदवारो की पहली लिस्ट जारी कर दी है , जिस पर अब सियासत भी चालू हो चुकी है। भाजपा की उपध्यक्ष सरोज पांडेय ने कांग्रेस की लिस्ट पर निशाना साधते हुए कहा की ट्रेलर देख कर अंदाज पता चल रहा है , फिल्म कितनी फ्लॉप होगी। कांग्रेस पार्टी की लिस्ट ही उसकी हार को जाहिर कर रही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के ऊपर भी हमला बोला है।
पहली लिस्ट जारी
कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा की उपध्यक्ष सरोज पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की कांग्रेस की पहली लिस्ट तो आ गई है , लेकिन अभी तक केवल 30 नामो को ही जारी किया गया है। इस लिस्ट में सभी मंत्रियो और पुराने नेताओ के घिसे-पिटे चेहरों को फिर से जगह दी गई है, जिनमे से अधिकांश लोगो कोई न कोई आरोपों से घिरे हुए है और कईओ के खिलाफ थाने में मामले भी दर्ज है ।
इसी दौरान सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री के ऊपर सार्वजानिक रूप से अश्लील सीडी बाटने और घातक हथियारों से लेस दंगे करने के आरोप है, इसके वौजुद उन्हें एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्यासी बनाया है।
इसे भी पढ़े – CG NEWS : 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 20 सीटों में चुनाव करेंगे प्रचार…