CG NEWS : महासमुंद ज़िला के बसना ब्लॉक के बिछिया ग्राम के निवासी श्री दिनेश एवं कमला पटेल के सुपुत्र जितेन्द्र पटेल का चयन अक्टुबर माह में 14 से 18 तक होने वाले 3rd एशिया कप वुडबॉल के लिये हुआ है जो कि चीन के हाँगझाऊ प्रांत के शंग्यु शहर में 2023 को सम्पन्न होगा। उनकी ये उपलब्धि उनके परिवार वालों के साथ साथ पूरे महासमुंद ज़िले के लिए गौरव की बात है।
कई लोगों के प्रेरणास्रोत
युवा प्रतिभा के धनी जितेन्द्र ने औरों के लिए एक मिसाल क़ायम की और साथ ही साथ कई लोगों के प्रेरणास्रोत बने। इससे पूर्व भी जितेन्द्र ने हाल ही में वुडबॉल वर्ल्डकप में भाग लिया था जहां जितेंद्र ने डबल इवेंट में 5th स्थान प्राप्त किया था |जितेंद्र ने इस प्रतियोगिता के पहले 4 बार इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। साथ ही साथ जितेंद्र ने 2019 में ताइवान ओपन में ब्रोंज मेडल भी जीता था और छत्तीसगढ़ के लिए वुडबॉल में कई बार नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीता है ।
छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं
शिक्षा- उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ग्राम के ही हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। ततपश्चात उच्च शिक्षा रायपुर प्राप्त की है।जितेंद्र चाहते है कि वो अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश का नाम रौशन करे।जितेंद्र का मानना है की छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ़ सीमित संसाधन और सही मार्गदर्शन की अगर छत्तीसगढ़ में भी बच्चों को सही मार्गदर्शन मिला तो छत्तीसगढ़ भी खेलों में देश में अव्वल होगा। जितेंद्र की इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता को दिया है ।
जितेंद्र के चयन पर परिवार जन तथा एवं छत्तीसगढ़ वुडबॉल संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल संरक्षक विजय बघेल, छत्तीसगढ़ वुडबॉल के पदाधिकारियों ज़िला संघों के पदाधिकारियों ने तथा साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है ।