CG NEWS : धमतरी में भाजपा कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की हत्या से सनसनी फैली हुई है | बता दे कि पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठाते हुए धमतरी एसपी, एसडीओपी के साथ कुरुद विधानसभा क्षेत्र के सभी थानेदारों को हटाने की माँग की है और हत्याकांड में शामिल आरोपियों के कांग्रेसियों से संबंध होने का भी आरोप लगाया है |
इसके अलावा अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इसके पहले भी उनके ऊपर प्राण घातक हमला हुआ था पर पुलिस ने उन हमलावरों को आज तक गिरफ्तार नही किया था. साथ ही उन्होंने इस ट्वीट को छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और भारतीय चुनाव आयोग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी टैग करते हुए मामले की जांच की मांग की है।