रायपुर , 16 अक्टूबर 2023 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जहां राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे और फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाह आज 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर राजनांदगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।
दो चरणों में विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें प्रथम चरण में 7 नवंबर को राजनांदगांव जिले में विधानसभा का चुनाव होगा। जिसको देखते हुए अब आला नेताओं का दौरा राजनांदगांव में शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 16 अक्तूबर को राजनांदगांव पहुंचेंगे। जहां शहर के स्थानीय स्टेट स्कूल मैदान में सभा आयोजित की जाएगी।