shocking news : सुहागरात के दिन सामने आयी पत्नी की सच्चाई , महिला नहीं ट्रांसजेंडर निकली …

shocking news : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है | जिसके अनुसार सुहागरात के  दिन पता चला की पत्नी महिला नहीं है ट्रांसजेंडर हैं जिसका पता चलने के कुछ समय बाद युवक ने थाना में अपनी पत्नी , सास , ससुर , साला के खिलाफ केस दर्ज कराया इस घटना के सामने आने पर लोग काफी हैरान हो रहे है |

पूरा मामला

युवक ने बताया की 2019 में शादी हुई थीं जिसके बाद सुहागरात की रात उसे पता चला की पत्नी ट्रांसजेंडर हैं | जिसके चलते दोनों में काफी लड़ाई हुई और युवक को मारने पीटने , प्रताड़ित करने जैसी घटना को अंजाम दे रही थी | फैमिली सहित युवक को ब्लैकमेल किया जा रहा था | युवक ने कई दिन तक ये सभी पताडना को साहा और शादी के 4 साल बाद हिम्मत करके थाना में पताडना करने के आरोप से FIR दर्ज कराया | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here