IND VS PAK WORLD CUP 2023 : कुछ देर में होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला , शानदार फार्म में है दोनों टीम…

IND VS PAK WORLD CUP 2023 :: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज विश्व कप का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (15 अक्तूबर) को खेला जाएगा।
भारतीय टीम 18 साल बाद अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच खेलेगी। पिछली बार 2005 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने हुई थीं तब पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत मिली थी। भारतीय टीम उस हार का बदला लेना भी चाहेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। एक टेस्ट, एक वनडे और एक टी20 में दोनों टीमें यहां एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। 1987 में टेस्ट में ड्रॉ हुआ था। 2005 में भारतीय टीम वनडे में हारी थी और 2012 में टी20 में भारत को 11 रन से जीत मिली थी।
विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा भारत :-
भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच में नहीं हारी है। टीम इंडिया ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम जीत के इस क्रम को जारी रखना चाहेगी। टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। 1996 (बंगलूरू) और 2011 (मोहाली) में भारत को जीत मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here