Election Update : विधानसभा चुनाव को देखते हुए बलरामपुर जिले में पड़ोसी राज्यो के बॉर्डर वाले क्षेत्रों में पुलिस ने temporar checkpoint बनाए है..इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किये है..वही इन जांच नाको की मॉनिटरिंग खुद एसपी डॉक्टर लाल उमेन्द सिह कर रहे है!..
विवरण
.दरअसल बलरामपुर जिला तीन राज्यो उत्तरप्रदेश, झारखण्ड और मध्यप्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ है,और लगभग 135 किलो मीटर के फैले हुए बॉर्डर वाले क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से और मादक पदार्थो के अवैध परिवहन को रोकने के लिए 25 temporary checkpoint बनाए है है, जहां 24 घण्टे वाहनों की जांच की जा रही है! इसके साथ ही उत्तरप्रदेश की सीमा पर धनवार तथा झारखण्ड की सीमा पर रामानुजगंज और मध्यप्रदेश की सीमा पर बलंगी में स्थित checkpoint को और सक्रिय करते हुए पुलिस फ़ोर्स तैनात किये है।