Election Update : छत्तीसगढ़ में अगले महीने 7 तारीख को पहले चरण के चुनाव होने वाले है , जिसके लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है और निर्वाचन अधिरकारियों द्वारा आये दिन रोज प्रेस ब्रीफ दी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारियो द्वारा प्रेस ब्रीफ कर चुनाव के लिए EVM और VVPATs से जुडी तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी है।
EVM और E -PAD उपलब्ध
निर्वाचन आयोग के सीओ रुपेश वर्मा ने प्रेस ब्रीफ कर बतया की होने वाले चुनावो के लिए पर्याप्त संख्या में EVM और E -PAD उपलब्ध है , इसके अलावा इकहत्तर बैलेट यूनिट्स ,पैतीस हज़ार चार सौ चौबीस कंटरोल यूनिट्स और उनचालीस हज़ार छह सौ तेरा VVPATs उपलब्ध है। उन्होंने बतया की सारे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनो और VVPATs की एफिसिएंसी का कार्य जून महीने में ही कर दिया गया था।
Randomisation का काम 26 अक्टूबर को किया जायेगा
इसी दौरान सीओ रुपेश वर्मा ने बतया की 16 तारीख से 18 तारीख के बीच निर्वाचन अधिकारी EVM और VVPATs का Randomisation करेंगे और मशीनो को विधानसभा अलॉट किया जायेगा , जिसके बाद इसके आगे का काम रिटर्निंग ऑफिसर करेगा। साथ ही उन्होंने बतया की सेकंड Randomisation का काम 26 अक्टूबर को किया जायेगा , जिसमे सभी अभियर्थियों को बुला कर Randomisation की प्रक्रिया की जाएगी और उसकी लिस्ट उन्हें दे दी जाएगी फिर 27 अक्टूबर को कमिसिंग की कार्यवाही की जाएगी जिसमे 3 से 4 दिन का समय लगेगा।