Bollywood News : “कुछ कुछ हाेता है ” को 25 साल पूरे होने जा रहा ..

Bollywood News : आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्मों में से एक ‘कुछ कुछ हाेता है’ को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं , यह 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी बतादे इस फिल्म को करण जौहर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। साथ ही कई अवॉर्ड्स समेत इसने 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे।

25वीं एनिवर्सरी

अब फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी से दो दिन पहले धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन्स फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में करण जौहर, शााहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल, अनुपम खेर, फराह खान समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं।

स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज

-15 अक्टूबर को फैंस के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की जा रही है। क्युकी , यह इस फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी है तो मेकर्स ने फैन के लिए टिकट प्राइज भी मात्र 25 रुपए रखा है। जी हाँ फैंस का रिस्पॉन्स इतना जबरदस्त था कि मात्र 15 मिनट में इस फिल्म के सभी टिकिट्स सोल्ड आउट हो गए। और मात्र 15 मिनट में ही पहले दो शो की सभी टिकट बिक जाने के बाद PVR ने 7:45 की एक और शो अरेंज की।

प्रोडक्शन हाउस

इसे शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, ‘इससे पहले कि आप इस फिल्म को देखकर इसकी यादों में खो जाएं। हम यहां आपको साथ फिल्म के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। 15 अक्टूबर को सिनेमा और #KuchKuchHotaHai के जादू को एक्सपीरियंस करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here