रायपुर में कांग्रेस के इन विधायकों की अगुवाई में होगी बड़ी बैठक , टूट सकता है कांग्रेस का सत्ता में आने का सपना…

रायपुर , 14 अक्टूबर 2023 : देश के पांच राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल मच गया है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी है. वही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली से सियासत से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
बता दे कि कांग्रेस के लगभग 20 विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं और कल यानी शनिवार को वह आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करके आगे की रणनीति पर निर्णय ले सकते हैं। दिल्ली के अतिविश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि जिन विधायकों की टिकट काटने की बात हो रही है, उन विधायकों ने अब बगावत के सुर अख्तियार कर लिए हैं और सतत आम आदमी पार्टी के नेता नाराज विधायकों के संपर्क में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को शाम 5 बजे रायपुर में सरगुजा संभाग के दो वरिष्ठ विधायकों के साथ की अगुवाई में बाकी नाराज विधायक एक बैठक करेंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के साथ समझौता करने को लेकर बड़ा निर्णय भी हो सकता है। राजनीतिक पंडित बता रहे हैं कि यदि ऐसा होता है, तो छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान होगा। वहीं 2023 में सत्ता में वापस आने का सपना देखने वाली कांग्रेस का सपना टूट भी सकता है।
नाराज़ विधायक कई दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं, बावजूद इसके अब उन्हें आशंका है कि उनका टिकट काट दिया जाएगा। इसीलिए वह लगातार आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं और आम आदमी पार्टी की तरफ से उनको कई तरह की सहूलियत भी प्रदान की जा रही है, जिससे ये विधायक खुश भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि शनिवार को रायपुर में होने वाली इस बैठक के बाद बड़ा निर्णय कांग्रेस पार्टी के इन नाराज विधायकों के द्वारा लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here