IND VS PAK : वनडे वर्ल्ड कप-2023 के 12वें मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान से है. जिसमे भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला लिया है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की 8वीं टक्कर होगी. इससे पहले, सभी सातों मैच भारत ने जीते हैं.
इस मैच के लिए स्टेडियम में 1 लाख से अधिक दर्शक हैं. वहीँ स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मुकाबले से पहले बॉलीवुड के सितारों का परफॉर्मेंस होगा. म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन के अलावा अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे.