Morning News : भारत G20 की अध्य्क्षता को बखूबी निभा रहा है और पूरे वर्ल्ड को ये मैसेज दे रहा है की भारत हमेशा से विश्व गुरु था और आगे भी रहेगा और आज इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन जिसे की (P20) समिट कहा जाता है उसका उद्घाटन किया,
बता दे की इस P20 में कुल मिलकर चार सत्र होंगे जिनमे की 25 देशों के प्रिजाइडिंग ऑफिसर और G20 सदस्य देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल होंगे, वहीँ इसका आयोजन दिल्ली के द्वारका में बने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ में होगा जिसके दौरान भारत अपने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखेगा और पूरे विश्व को समानता, भाईचारा और एकजुटता का संदेश देगा, वहीँ ख़ास बात ये है की इस summit में कनाडा की सीनेट स्पीकर शामिल नहीं होंगी