CG NEWS : राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से युवा सड़को में स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं जो बेहद जानलेवा हो सकता है। ये लोग सड़को में अलग-अलग स्टंट दिखाकर वाहवाही लूटने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए यह सब कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी लगातार ऐसे हुडदंगियों पर नजर बनाते हुए कार्रवाई कर रही है लेकिन लगता है अब यहां नाबालिगों में भी पुलिस और कानून का डर खत्म हो गया है।
दरअसल बीते दिनों रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अंदर आने वाली जीई रोड में एक स्कूटी में 7 नाबालिग सवार होकर जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है साथ ही इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्कूटी के मालिक पर 25 से ₹30 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है वही सातों नाबालिगों को बुलाकर समझाइस दी और दोबारा इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी भी दी है।