CG NEWS : District Sessions Court के जज पंकज कुमार सिन्हा ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में रायपुर पंडरी कपड़ा बाजार के पांच व्यापारियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है साथ ही सभी व्यापारियों को एक-एक हजार की पेनालिटी भी लगाई है।
यह पूरा मामला 27 सितंबर 2021 क़ा है,जब बेमेतरा शहर का एक व्यापारी शिवनाथ नदी के किनारे बेहोशी की हालात में मिला था, उसके परिजनों को जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्हें पता चला की उसने जहर खाया है। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में छानबीन की तो मामला लेनदेन क़ा निकला।