Breaking News : नवरात्र और रास गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी…

Breaking News : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुरे प्रदेश में अचार सहिता लागू की जा चूकी है जिसके चलते नवरात्र से लेकर दशहरे तक का पर्व अचार सहिता के साये में रहेगा | वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने नवरात्र में दुर्गा स्थापना, रास गरबा और मूर्ति विसर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं जिसके अनुसार –
 सुबह 6 : 00 से रात 10:00 बजे तक लाऊड स्पीकर , dj का उपयोग | डांडिया, रास गरबा में हर किसी की एंट्री नहीं होगी जिनके पास , पास अवलेबल होगा केवल उन्हीं को एंट्री दी जाएगी | वहीं दुर्गा पंडालों में केवल धार्मिक गाने बजेंगे | नियम विरुद्ध डीजे धुमाल बजाने पर जप्ती की चेतावनी भी दी गई है |

स्वरमयी टाइम्स द्वारा आयोजित

नवरात्र के पर्व में अगर आप सभी दुर्गा माँ के भक्ति में लीन होना चाहते है तो हमारे न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित रास गरबा में शामिल जरूर हो जिसके लिए आपको book my pass में जागर पास बुक करना होगा |आयोजित रास गरबा की vinue है सृष्टि लॉन्ज | आप सभी कार्यकर्म का आनंद लेने के लिए जल्द से जल्द जाकर पास बुक कर सकते है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here