Breaking News : एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार नीरज …

Breaking News : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर बनने से एक कदम दूर हैं। जी हाँ उन्हें ‘वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दे की इस अवॉर्ड के लिए इस बार दुनिया भर के 11 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है जिसका ऐलान 11 दिसंबर को किया जाएगा, साथ ही नीरज ने इस साल बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों का गोल्ड जीता है।

निम्न लोग एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नोमिनेट हुए 

विश्व एथलेटिक्स के अंतरराष्ट्रीय पैनल ने इस पुरस्कार के लिए 11 उम्मीदवारों का चयन 2023 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है। नीरज के अलावा उम्मीदवारों में अमेरिकी शॉटपुटर रेयान क्रूजर, स्वीडन के पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस, मोरक्को के सूफियान अल बक्काली (3000 मीटर स्टीपलचेज), नॉर्वे के जैकब इंगब्रिग्ट्सन (1500, 5000 मीटर), केन्या के केल्विन किपतुम (मैराथन), कनाडा के पियर्स लीपेज (डेकाथलन), अमेरिकी स्प्रिंटर नोह लाइल्स, स्पेन के रेस वॉकर अल्वारो मार्टिन, ग्रीस के लॉंग जंपर मिल्टियाडिस टेंटोग्लू, नॉर्व के कास्र्टन वॉरहोम (400 मीटर बाधा दौड़) को शामिल किया गया है। 

विजेता घोषणा प्रक्रिया 

तीन दौर की वोटिंग के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी। विजेता का फैसला वल्र्ड एथलेटिक्स काउंसिल और वल्र्ड एथलेटिक्स परिवार के अलावा प्रशंसकों के वोटों से होगा। प्रशंसक अपने वोट विश्व एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए डाल सकेंगे। नीरज ने इस वर्ष बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों का स्वर्ण जीता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here