Swarmayi Special : 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने वाली है जिसकी तैयारी हर तरफ देखने को मिल रही है और ऐसे में शासन प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर ली है, जिसके चलते विश्व प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में भी व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर बैठक हुई।
नवरात्री में माँ बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी माता जी के दर्शन को आते हैं जिसकी व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर मंदिर ट्रस्ट समिति और प्रशासन की बैठक हुई जिसमे जिला कलेक्टर और राजनांदगांव के एसपी भी शामिल हुए।
इस बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सौपे गए कार्यों को जिमेदारी से निभाने और यात्रियों और पद यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही साथ ही ख़राब सड़कों पर पैच वर्क और मरम्मत करने के आदेश भी दिए।