School Holidays : त्यौहार का सीजन आ गया है। और हर साल की तरह ही इस बार भी छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टी दिया जाएगा। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों में इस महीने 6 दिन की त्योहारी छुट्टी हो रही है।
आदेश के मुताबिक इस साल दशहरा की छुट्टी 6 दिन की होगी। ये 23 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी। उसके बाद नवंबर में भी दिवाली की लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 11 नवंबर से 16 नवंबर तक होगी।
Schools Holidays
शीतकालीन अवकाश भी घोषित
स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन छुट्टी भी घोषित की है। इस बार 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होंगी। वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई से 15 जून 2023 तक रहेगा। अधिकारियों का कहना है, मौसम की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को स्थानीय स्तर पर बढ़ाया भी जा सकेगा।