National Cinema Day : 99 रुपए में मिलेगा मूवी टिकट, जानिए कहां और कैसे मिलेगा टिकट…

National Cinema Day
National Cinema Day
National Cinema Day : शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर आपके शहर के मल्टीप्लेक्स में टिकट मात्र 99 रुपये में मिलेगा। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने पहल की है।
बता दें कि इस दिन भारत में 4000 से अधिक स्क्रीन पर मूवी टिकट 99 रुपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. यह ऑफर 4 डीएक्स और आईमैक्स के साथ मल्टीप्लेक्सों के रिक्लाइनर और प्रीमियम फॉर्मेट पर लागू नहीं होंगे

on national cinema 2023 day movie ticket will cost 99 rupees on across cinemas apps and sites

पहली बार 2022 में मनाया गया था (National Cinema Day)

https://x.com/_PVRCinemas/status/1711403866099736945?s=20

https://x.com/_PVRCinemas/status/1711403866099736945?s=20

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पहली बार 2022 में मनाया गया था. लोगों में इसका उत्साह देखने मिला था, जब 65 लाख से अधिक फिल्म दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच थे. पिछले साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का दिन सिनेमाघरों में वर्ष का सबसे अधिक दर्शकों वाला दिन बन गया था.

ऐसे हुई थी इसकी शुरुआत (National Cinema Day)

असल में कोरोना की महामारी का काल और उस दौर में लगे लॉकडाउन में फिल्म थिएटरों को जबर्दस्त झटका लगा था. इस बीच ओटीटी के आने से लोगों की सिनेमाघरों से दूरी बढ़ गई. इन्हीं झटकों से उबरने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे मनाने का फैसला किया था. अब इसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के और डिलाइट जैसी मल्टीप्लेक्स चेनें शामिल हैं।

ऐसे करें टिक बुक

  1. 99 रुपये में फिल्म देखने के लिए सबसे पहले BookMyShow, PayTM या फिर सिनेमाचैन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  2. सबसे पहले BookMyShow पर जाइए
  3. शहर सिलेक्ट करें
  4. देशभर में 99 रुपये में ही टिकट उपलब्ध होगी
  5. डेट और टाइम सिलेक्ट करें
  6. अंत में पेमेंट प्रोसेज पूरा करें और आपकी टिकट कंफर्म हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here