MP News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक बार फिर लापरवाही की तस्वीर निकलकर सामने आई है। जहां एक शिक्षक स्कूल में बस्ते पर सर रखकर सो रहे हैं और बच्चे खुद ब्लैक बोर्ड पर लिखकर पढ़ रहे हैं।
जिन शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने की वहीं शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
शिक्षक को किया निलंबित
ऐसा ही एक नजरा जिले के लोदीपुरा के प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है, जहां एक शिक्षक स्कूल में बच्चों के बैग पर सिर रखकर सोते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी भनक लगते ही स्कूल में सोने वाले शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया।