Crime News : नवा रायपुर मे स्टंटबाजी करने वाले कुल 02 बाईक राईडर पर FIR दर्ज …

Crime News : दिनांक 10.10.2023 को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत अटल नगर नवा रायपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट किया जा रहा था, जिससे उनके एवं दूसरों के साथ दुर्घटना होने एवं मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए धनेश्वर चेलक एवं टिकेश्वर साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सेे स्टंट में प्रयुक्त कुल 02 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 584/23 एवं 586/23 धारा 279 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. धनेश्वर चेलक पिता राजेन्द्र चेलक उम्र 21 साल निवासी ग्राम मगरघटा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग। जप्त- मो०सा० क्रमांक सी जी/04/एम डब्ल्यू/1651।
02. टिकेश्वर साहू पिता दिनेश साहू उम्र 23 साल निवासी दुर्गा नगर बीरगांव थाना खमतराई रायपुर। जप्त- मो०सा० क्रमांक सी जी/04/एम ए/4552।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here