Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बस्तर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक से 9 लाख रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस ने सारे रुपयों को जब्त कर लिया है। युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। मामला जिले के नगरनार थाना क्षेत्र का है।
500 रुपए के 18 बंडल मिले
जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर की रात एक गाड़ी ओडिशा की तरफ से आई। बॉर्डर पार करने के बाद धनपुंजी में जवानों ने वाहन को रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो एक बॉक्स में 500 रुपए के करीब 18 बंडल मिले। गिनती करने पर 9 लाख रुपए निकले। इसके बाद पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में लिया।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है युवक
युवक ने पूछताछ में अपना नाम विशाल अग्रवाल (35) बताया, जो पश्चिम बंगाल के शिवपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने जब पैसों के संबंध में युवक से पूछताछ की, तो उसके पास इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज या प्रमाण नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने पैसों को जब्त कर लिया। बता दें कि आचार संहिता लगते ही पुलिस की टीम बॉर्डर पर रातभर वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई है।