CG News : सही दाम नहीं मिलने से किसानों ने सड़क में फेका टमाटर, देखें वीडियो

CG News :  कभी टमाटर की देख- रेख के लिए CCTV कैमरा लगाते थे आज वही टमाटर को सड़कों पर फेंक रहे हैं। यह मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का है। हां मंडी में टमाटर का दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आज टमाटर को सड़क पर फेंक दिया।
एक समय ऐसा था कि टमाटर का रेट 200 से ढाई सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था, कम रेट हुआ था तो भी 100-120 प्रति किलो के रेट से किसानों को इसका दाम मिल रहा था लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं की मार्केट में इसका दाम 3 से 4 रुपए प्रति किलो बिक रहा है किसान इससे बेहद परेशान हैं और उनका कहना है कि जो लागत उनकी इसकी खेती में लगी है वह भी निकल नहीं पा रहा है, जिससे वह बेहद परेशान हैं। इसी कारण से उन्होंने टमाटर को सड़क पर फेंक दिया है और उसके पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे।
बता दें कि अचानक से टमाटर का रेट कम होने से किसान मायूस हो गए हैं। वही आपको हैरानी होगी यह देखकर कि जब किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंका तो कुछ लोग उसे बिनने भी आ गए और उसे अपने साथ लेकर घर भी चले गए। जाहिर है कि पांच दस रुपए में लोग खरीद नहीं रहे लेकिन फ्री में मिले तो उसे सड़क से भी उठाने में गुरेज नहीं है।
देखें वीडियो :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here